Ticker

6/recent/ticker-posts

ICICI Bank Se Personal Loan Kaise Le

 हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे ICICI Bank से Personal Loan kaise liya ja sakta hai? और आप ICICI Bank से Personal Loan लगभग 25 लाख तक का ले सकते हैं।

आप से Request है कि आप इस Post को बेहद ही ध्यान से पढ़ें! ताकि आपको ICICI Bank से Personal Loan लेने में कोई Problem ना हो।

ICICI Bank  केवल अपने ही Employees को ही नहीं बल्कि जो ICICI Bank में काम नहीं करते हैं, उनको भी एक ही ब्याज पर Personal Loan देता है।

अगर आप Salary पर काम करने वाले हैं या फिर कोई Businessman हैं या Self Employee  है। तो हम आपको बताएंगे किआप कैसे ICICI Bank से Loan ले सकते हैं?

आपको यह Loan लेने के लिए किस-किस Document की जरूरत पड़ेगी यह भी हम आपको Detail में इस Article में बताएंगे तो कृपा ध्यान से इस पोस्ट को आगे Read करें।

और हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको ICICI Bank से Loan क्यों लेना चाहिए?


ICICI Bank से ही Personal Loan क्यों लेना सही है। इसकी पूरी जानकारी Detail में नीचे दी गई है।

1. आपको ICICI Bank से ही लोन इसलिए लेना चाहिए क्योंकि यहां पर आपको  ज्यादा से ज्यादा 2500000 रुपए तक का  Personal Loan मिल सकता है। वह भी  बिना किसी की गवाही के।

यानी कि आपके पास अगर कोई Account नहीं है तो भी आप ICICI Bank से Loan ले सकते हैं। बड़ी ही आसानी से इसलिए आपको ICICI Bank से Loan लेना चाहिए।

2. और आपको ICICI Bank में Loan की Re-payment रीपेमेंट करने के लिए 1 से 6 साल का समय मिल जाता है। यानी कि 12 महीने से लेकर 72 महीनों तक का समय मिल जाता है।

कौन-कौन ICICI Bank से लोन ले सकता है।

ICICI  Bank से Salary Based और self Employed दोनों ही Personal Loan ले सकते हैं।

पहले हम बात कर लेते हैं Salary based एंप्लोई ICICI Bank से Loan कैसे ले सकते हैं।

1. Salary Based Employee:-

1- अगर आप Salary Based एंप्लोई हैं तो आपकी उम्र कम से कम 23 से 58 वर्ष तक की होनी ही चाहिए।

2- और जिसे Personal Loan लेना है उसके प्रति माह Rs 30000 सैलरी होनी चाहिए।

3- और जहां आप वर्तमान में काम करते हैं वहां लगभग पिछले 2 साल तक आप कार्यरत होने चाहिए।

4- और आप जिस जगह रहते हैं वह पिछले 1 साल से पक्का स्थाई  Residential House होने चाहिए।

5- और आपको जिसके नाम पर यह लोन लेना है उसका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा होना चाहिए तभी आप इस लोन को ले पाएंगे।

अगर आपको Icici Bank से लोन लेना है तो वह Icici Bank वाले सबसे पहले आपकी सारी Detail और इंक्वायरी देखते हैं। चेक करते हैं जैसे कि आपने किसी और बैंक से लोन तो नहीं ले रखा। अगर आपने कोई Loan लिया है तो वह कितना ले रखा है।

कितने Time तक Loan Payment आपको देना है, कितनी Payment कर चुके हो, कितना बकाया है यह सब आपके बारे में पहले Detail में Check करता है|

और Bank यह भी Check करता है कि अगर आप अभी Loan लेते हैं तो क्या आप उनकी सभी Payment चुका पाएंगे भी या नहीं?

यह सब Eligibility Salary Based Employed के लिए है।

अब हम आपको बताते हैं जो Self Employed है! और वह Instant Loan ICICI बैंक से लेना चाहते हैं तो उनकी क्या Eligibility Criteria है?

2. Self-Employed Person:-

 

1- अगर आप Self Employeed Person है तो आपकी न्यूनतम उम्र 25 और अधिकतम 65 होनी चाहिए।

2- और आप का सालाना Turnover 15 Lakh होना चाहिए। अगर आपको Instant Loan ICICI बैंक से लेना है तो?

3- और साथ में आपका Profit कम से कम 2 Lakh होना चाहिए। यह भी Bank Check करता है।

4- Bank आपके बिजनेस Stability को भी चेक करता है जो कि 5 साल होना जरूरी है।

5- और आपका Bank का Account 1 साल पुराना होना चाहिए।

Essential Documents for ICICI Bank Personal Loan

सबसे पहले बात कर लेते हैं। salary based एंप्लोई को किस-किस दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

1- 2 Passport साइज फोटो।

2- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि ID's की जरूरत पड़ेगी।

3- Address प्रूफ के लिए आप Pan Card या Aadhar Card में से कोई भी ID दे सकते हैं।

4- और आपको पिछले 3 माह की Bank Statement भी देनी पड़ेगी।

5-और आपको पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप भी दिखानी पड़ेगी।

अब हम आपको बताते हैं Self Employed Person को किन Documents की जरूरत पड़ेगी?

1- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, Driving License आदि ID's प्रूफ की जरूरत पड़ेगी।

2- Address Proof के लिए आप Pan Card या Aadhar Card ID दे सकते हैं।

3- आपको पिछले 2 साल की Salary Report Submit करनी होगी।

4- और आपको पिछले 3 महीने की Bank Statement देनी होगी।

5- और आपको अपने Office का Address बताना होगा।

6-और आपको यह भी बताना होगा कि आप कितने सालों से काम कर रहे हैं? 

Loan के लिए ब्याज और समय कितना मिलेगा?

दोस्तों अगर आप धनराशि ऐप से लोन लेते हैं तो आपको कम से कम 10.50% ब्याज per month लगेगा! और आपका ब्याज आपकी Loan राशि के ऊपर निर्भर करता है। आपने कितने का Loan लिया है उसी हिसाब से आपका ब्याज होगा।

और आप जो भी धनराशि Loan लेंगे उस का tenure rate 12 महीने से 72 महीने तक होगा। इसका मतलब यह है कि जो भी आप Loan लेंगे उसको चुकाने के लिए आपको 12 महीने से 72 महीने का समय दिया जाता है। आपको 1 से 5 साल तक का समय दिया जाता है इस धनराशि को चुकाने का।

तो हमने आज आपको इस Article में Step by Step बताया है कि आप ICICI Bank से 25 लाख तक का Loan कैसे ले सकते हैं?

और आपको यह भी बताया है कि आप ICICI Bank से अगर Loan लेते हैं तो वह आपको कितना दर का ब्याज लगेगा और कितने समय में उसको चुकाना पड़ेगा। यह सारी जानकारी हमने पूरी Detail में बताइए  हैं! 

दोस्तों आपसे निवेदन है कि आप इस Article को ध्यान से पढ़ें। कोई भी स्टेप मिस ना करें, वरना आपको Loan लेने में Problem हो सकती है और अगर आपको यह Article अच्छी लगे तो कृपया अपने दोस्तों और Family Member के साथ भी जरूर शेयर करें और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Article अच्छी लगा होगा और हम आपसे मिलते हैं अगली पोस्ट में ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद! 

Post a Comment

0 Comments

Copyright © Famous Hindi Quotes | Designed by Monika