हेलो दोस्तो क्या आपकी साइट पर विज्ञापन सीमित हुआ है? क्या आपको “Ad Serving Limit Place On Your Adsense Account” का मेल आया है। तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी Tricks के बारे में detail में बताएंगे| जिन्हें Follow करके आप अपनी Site से "Ad Serving Limit Remove" /"How to remove adsense ad limit In Hindi" कर पाएंगे।
अगर आप नए Blogger है और आपको Google की तरफ से “Ad Serving Limit Place On Your Adsense Account” ये Mail आया है तो इस्का मातलब ये है अब आपकी site पर Adsense Ad Display नहीं होगी। जिस्की वजसे आपकी कमाई पर भी असर होगा।
इस्लिये आज हम आपको बताएंगे कि आपको क्या करना चाहिए| जिससे जल्दी से जल्दी आपकी Site से Ad Serving Limit का Notification चला जाए और फिर आपकी Site पर Ad Display हो जाए।
Adsense Ad Serving Limit क्या है?
- कई बार देखा गया है की Adsense Approval मिलने के कुछ ही दिन बाद Google की तरफ से हम्हे एक mail आता है Adsense Ad Serving Limit और उसके बाद हम्हारी site पर ad show होना बंद हो जाते है|
- जिसकी वजहसे हम्हारी earning होना बंद होजाती है| Adsense Ad Serving Limit का मतलब है Google के द्वारा Adsense Ad को Limited करना| जिसके बाद ad काम दिखती है या फिर दिखती ही नहीं|
Adsense Ad Serving Limit आने के कारण क्या है?
Adsense Ad Serving Limit लगने के मुख्य कारण?
- दोस्तो आप यह तो जानते ही है की Google बहुत ही Strick है| वो हमेशा अपने User को सही तारिके से जानकारी देने और सही से Ad Display करने को बोलता है। अगर कोई भी Google Policy ब्रेक करता है तो उनकी Site पर AdSense Ad Limit देता है या फिर Adsense Account Ban भी करता है।
- AdSense Ad Limit लगने का मुख्य कारण देखा गया है Invalid Traffic| Invalid Traffic क्या है? Invalid Traffic का मतलब है| अपनी Website Link या Post URL किसी भी Social Media पर Share करना और वहां से Traffic लेना| ऐसे Traffic को Google Invalid Traffic Count करता है|
- यदि आपको अपनी Website पर अभी अभी Approval मिला है और आप अपनी site को Facebook, Instagram , WhatsApp पर Share करते है और खुद भी अपनी Site पर बार बार Visit करते है तो इस केस में ad limit लग्न स्वाभिक है| Google के Policy के अनुसार आपकी site पर Organic Traffic आना चाहिए|
- हम जानते है बहुत से Youtuber और Blogger अपनी Site पर Paid Traffic और Social Media Platform से Traffic लेक लाखो कमा रहे है तो उन्हें क्यों ad Limit नहीं लगता है| दोस्तों आपको समझना होगा की अभी आपकी साइट नई है न आपकी Site की Authority Built हुई न ही आपकी Site पर Traffic है तो इस केस में आप अगर Social Media Traffic लोगे तो आपको 100 % Ad Limit लगेगा|
- हाँ अगर आपकी Site की Authority Built हो जाती है| और आपकी Site पर Organic Traffic 70 % आरहा है तो आप 30 % Social Media Traffic ले सकते है तब आपकी साइट पर अद्सेंसे अड़ लिमिट नहीं लगाएगा|
- गूगल का कहना है आपका सोशल मीडिया ट्रैफिक आर्गेनिक ट्रैफिक से काम होना चाहिए| अगर आप इस बात का दिहन रखेंगे तो आपको कभी भी Ad Serving Limited का mail नहीं आएगा|
AdSense Ad Serving Limit से कैसे बचे?
AdSense Ad Serving Limit से बचने के 6 उपाये-
Site पर बार-बार visit करना बंद करे-
मैंने देखा है जितने भी New Blogger होते है वे अपनी Post Publish करने के बाद बार बार अपनी Post को Check करने के लिए अपनी Site को Google में Search करते है और Site पर जाते है| या अपनी Post को बार बार View करते है इससे आपके Impressions Count होते है| यह Google Policy के Against है अगर आप भी ऐसा करते है तो तुरत बंद करदे|
अगर आपको अपनी Post देखनी पढ़ती ही है| तो आप Ad Blocker Extention का उसे करे जिससे जब भी आप अपनी Site पर जायेगे तो आपको Ad शो नहीं होगी और Ad Show नहीं होगी तो आपका Impressions भी काउंट नहीं होगा|
Invalid traffic बंद करे-
दोस्तों अगर अपने पहले किसी भी Social Media Platform या किसी Group में अपनी Site या Post URL Share किया है जिस पर रोज अच्छा खासा Traffic आ रहा है तो सबसे पहले वो Link Remove करे| क्युकी Social Media का Traffic आया है जिस वजहसे Ad Limit लगा है|
जब मैं Blogging में New था तभी मैंने अपनी site का URL Reddit Website की किसी एक Community में शेयर कर दिया था जहां से मुझे Traffic आया तो मुझे Ad Limit लग गया था| और इतना ही नहीं मेरी Site का Spam Score भी 56 % हो गया था| जो आपको पता ही होगा काफी जयादा था|
फिर काफी Research के बाद मझे पता लगा की मुझे Reddit से Invalid Traffic आ रहा है और Spam Score भी जयादा हो गया| तब मैंने सबसे पहले Reddit.com की Profile URL को Google में Submit किया जिससे Invalid Traffic बंद हुआ aur Spam Score भी 1 % हो गया था|
अगर आपकी भी Site पर कही से Invalid Traffic आ रहा है तो वो बंद करे|
Organic Traffic को बढ़ाये-
अपने Site Organic Traffic को बढ़ाये| हम्हरा Organic Traffic से मतलब ये है की Google से Direct traffic लाये नाकि Social Media से traffic ले| हम जानते है Organic Traffic लाना इतना आसान नहीं है|
पर आप कोशिश करे की अपने Post का SEO अच्छे से करे जिससे आपकी Post Google में रैंक हो और आपकी साइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक आये|
और रोज एक Post Publish करे और Old Posts को साथ साथ Update करते जाये इससे आपकी Post Rank होने के Chance बढ़ जाते है|
Invalid Clicks से बचे-
दोस्तों अपनी Site के बारे में अपने Friends या Relative को न बताये क्युकी कब कोण आपका दुश्मन बन जाये पता नहीं लगता है| haters जान कर आपकी Site पर Clicks कर सकते है| अगर आपकी साइट Wordpress पर है तो Plugin इस्तमाल जरूर करे|
Ad Placement सही से करे -
दोस्तों अगर आपको अभी Approval मिला है तो आप सिर्फ Auto Ads का ही Use करे| और अगर आपकी साइट 3 Months Old होगयी है तो आप Custom Ad Place कर सकते है| पर दिहन रहे एक Article पर 6 या 7 से अधिक Ad Place ना करे|
और Home Page पर भी 3 से 4 ही Ad Place करे| अगर आपका एक Post में 600 ही Words है तो आप सिर्फ 3 ही अड़ लगाए जायदा ना लगाए|
Friends से Ad Clicks ना ले-
दोस्तों अगर आप Earning बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों, फॅमिली या रिलेटिव के मोबाइल से क्लिक्स ले रहे है तो यह बंद करदे क्युकी आप Google को पागल नहीं बना सकते Google आपकी सभी Activities को Track करता रहता है| अगर आप ऐसा करते ह तो आपको Ad Limit जरूर लगती है|
Adsense Ad Serving Limit कैसे हटाये?
अगर आपको Adsense Ad Serving Limit का mail आया है| तो इसका मतलब आपकी Site पर Ad Limit लग गयी है| Ad Limit लगते ही सबसे पहले आपको Auto Ads Off करनी है| और अगर अपने Custom Ad Unit भी लगा राखी है तो अपनी Site से Custom Ad Code भी हटादे|
अगर आपकी Site पर Social Traffic या फिर Invalid Trafficआ रहा है तो उसे भी बंद करे| कोई Paid Traffic Purchase किया है तो वो भी बंद करे|
आपको 10 दिन तक Ad Off रखने है| और Daily एक Post Publish करना है| 10 दिन के बाद आपको Auto ads ऑन करनी है| और रोज Site पर Post Publish करते रहना है| एक दो दिन के बाद आपको Adsense Account में कुछ Impressions और Page Views आते दिखेंगे|
अगर आपके AdSense में आपको Impressions दिखने लग जाये तो यह एक Positive Indication है इसके कुछ ही दिनों बाद आपकी Site से Automatically Ad Limit Remove हो जायेगा और Ads Show होने लग जायेगे|
NOTE: Ad Limit हटने के बाद फिर से ऊपर बताई गलतिया मत करना क्युकी अगर आप बार बाद गलतिया करोगे तो Google आपका AdSense Account Ban भी कर सकता है|
Adsense Ad Limit कितने दिनों में हटती है?
दोस्तों पहले AdSense Ad Limit Week में हैट जाती थी पर अब देखा गया है| AdSense Ad Limit हटने में Right 30 दिन का समय लग जाता है| यानि की अगर आपकी Site पर अड़ Limit लग गयी है तो वो एक महीने बाद ही Remove होती है|
निष्कर्ष:
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको डिटेल में बताया है AdSense Ad Limit क्यों लगती है, Ad Limit से कैसे बचे और Ad Limit कैसे हटाए| अगर आपके Site पर Ad Limit आया है तो आप ये पोस्ट पूरा जरूर पढ़े| हम उम्मीद करते है आपको दी गयी Information अछि लगी होगी| मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद|
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.