Blog Par Traffic Kaise Badhaye – Top 18 Tricks

Blog Par Traffic Kaise laye, Site me Traffic Kaise Laye, Blog Par Traffic Kaise Badhaye, How to Get Traffic On Blog. दोस्तों अगर आपकी Site पर Traffic नहीं आ रहा तो आपको बिकुल परेशान नहीं होना है क्युकी आज हम आपको इस Post में Traffic लाने की Trick बताने वाले है|  

दोस्तों Blog तो सभी बना लेते है पर Blog Par Traffic Kaise Laye यह सबसे बडा Challenge होता है, क्युकी अगर Blog पर Traffic ही नहीं आएगा तो Rarning कैसे होगी| अब blogging में Competition भी बहुत बढ़ रहा है ऐसे में हम्हे सही दिशा में काम करना पढ़ेगा तभी हम अपने Blog Par Traffic Badha Payenge. 

इस Post में आप अपने ब्लॉग पर Traffic बढाने की Tricks सिखने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Blog Par Traffic लापायेंगे और जिसको अगर आप Follow कर्नेगे तो आपको अच्छा Result देखने को मिलेगा| अगर आपको भी अपनी Site Par Traffic Badhana है तो इस Post को पूरा पढ़े| 


Blog Par Traffic Kaise Badhaye – Top 18 Tricks 2023


Blog Traffic किसे कहते है?

दोस्तों अकसर देखा गया है New Bloggers को Blog Traffic क्या है? ये नहीं पता होता है| Blog पर आने वाले Visitors/ User को ही Blog Traffic खा जाता है| जैसे की आपकी Site पर Daily 500 Visitor आते है तो इसका मतलब है की आपके Site का Per Day Traffic 500 Visitor है|  

दोस्तों अगर आप Blog से पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपनी Site को Grow करना पढ़ेगा, Blog Grow करने में Blog Authority बहुत Matter करती है जो की हम्हे बढ़ानी पढ़ती है जिससे हम्हारी Post Google में जल्दी Rank होती है| जितना जयदा Traffic आपकी Site पर आएगा उतना ही जायदा आप Earning कर पाओगे| 

Blog Par Traffic कितने प्रकार से लाया जा सकता है?

Blog Par Traffic के लिए बहुत से प्रकार होते हैं जिसमें से प्रमुख चार प्रकार है।जैसे कि: Organic, Referral, Direct and Social Traffic.

  • Organic Traffic: जो भी Traffic Google Search Engine से आता है वह एक High-Quality Traffic कहलाता है। और ऐसे Traffic आने से हमारे Site की Domain Authority भी बढ़ जाती है और इसी Traffic को हम Organic Traffic कहते हैं।
  • Referral Traffic: अगर हम किसी और Site से Backlink बना लेते हैं तो दूसरी Site से आने वाले Traffic को हम Referral Traffic कहते हैं जो दूसरी Site से Divert होकर हमारी Site पर Traffic आता है वहीं Referral Traffic कहलाता है।
  • Direct Traffic: जब कोई User Direct आपके Blog Address को Search करके आपकी Site पर Visit करता है तो वो Direct Traffic होता है!
  • Social Traffic: अगर आप अपनी Site या किसी Post का Url Facebook, Instagram या किसी भी Social Platform पर Share करते हैं तो उसके द्वारा जो Traffic आता है उसे Social Traffic कहा जाता है।
Read More: Google Adsense Approval Trick

Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों अब Main Point पर आते हैं। जानते हैं कि Blog Par Traffic Kaise Badhaye। इसके लिए हमने नीचे आपको 18 Points में बताया है कि आप कैसे अपनी Site पर Traffic लेकर आ सकते हैं। अगर आप इन सभी Points को Follow करेंगे तो आपके Site पर 100% Traffic आने लग जाएगा।

1. High-Quality Content लिखे

दोस्तों Blog लिखते समय आपको हमेशा एक चीज का ध्यान रखना है कि आपको अपनी Post में को High-Quality Content ही लिखना है। High-Quality Content से मेरा मतलब है पर्याप्त तो उत्तर देना, बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखना। कहीं से Copy Paste नहीं करना क्योंकि "Content Is King" होता है। यदि Content में ही दम नहीं है तो आप कितना मर्जी कोशिश कर ले। आपकी Post Google में Rank नहीं होगी।

यदि आपके द्वारा Publish किया हुआ कंटेंट लोगो को पसंद आ रहा है और वह Social Platform पर भी Share कर रहे है तो इसका मतलब है आपके Content की Quality अच्छी है तो ऐसे ही Content को हम High-Quality Content कहते है!

Blog को इतना अच्छा लिखे के आपके साईट पर आने वाले हर User का Experience अच्छा हो जिससे वे बार-बार आपकी साइट पर आये और आपकी Site par Traffic Badh jaye.


2. Keyword Research

Blog लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण अगर कोई चीज है तो वह Keyword Research है। अगर आप अच्छे से Keyword Research करके अपनी Blog को तैयार करते हैं तो आपके Blog Post पर Traffic आने की संभावना बढ़ जाती है।


Keyword होता क्या है?

Keyword ऐसे शब्द होते हैं जिनका इस्तेमाल करके लोग Google पर Search करते है!  

यदि आप उन Keywords पर काम करते हैं जो अधिक Search होते हैं और उनका Competition भी कम है तो आपके साइट पर ट्राफिक आने से कोई नहीं रोक सकता।


Keyword दो प्रकार के होते हैं?

1- Short Tail Keyword
2- Long Tail Keyword

यदि आप Blogging में  New है तो आप Long Tail Keyword पर ही काम करे क्युकी Long Tail Keyword पर कम Competition होता है!


3- Write SEO Friendly Article

Article का High Quality लिखने के साथ – साथ SEO Friendly होना भी बहुत जरुरी है क्योंकि Seo Friendly Article ही Google में Rank करता है! Blog Post, Article को SEO Friendly बनाने के लिए आप निचे दी गयी बातों का ध्यान रखे –

  1. Long tail keyword का इस्तमाल करे
  2. Article मे Headings दे
  3. Post का Short Url बनाए
  4. Keyword Placement सही से करें
  5. Internal Or External Linking करें
  6. Out-bond Links बनाए

4. Catchy Title बनाए और ब्लॉग CTR बढायें

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में Blog Tittle महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! क्योंकि Search Engine में सबसे पहले Tittle ही दिखाता देता है और User  उस Tittle पर Click करता है जो देखने में आकर्षक और उसके Search Quarry से संबंधित होता है।

जब भी आपकी Keyword Research करें तो User के Intent को ध्यान में रखकर ही Catchy Tittle बनाएं।


5. Blog में Backlink बनायें

दोस्तों Blog Par Traffic Lane के लिए आपको अपनी Post में Backlink जरूर Create करने चाहिए क्यूंकि Backlink बनने से Blog Post की Ranking अच्छी होती है!

अगर आप High- Authority Site से Backlink बनाते है तो आपकी Site पर Traffic तो आता है दूसरा आपके Site की भी Domian Authority बढ़ने लग जाती है!


6. Image Seo Optimization

Article का SEO के साथ-साथ Image का भी SEO जरुर करे! Image SEO का मतलब है Image को search engine के हिसाब से optimize करे जिस से search engine आपके Images, graphics और page के content को crawls कर सके और index कर सके।

और Image Size कम से कम रखिये अगर आपकी Image Size ज्यादा होगा तो आपकी Post Open होने में काफी वक़्त लगेगा और आपकी Site Speed खराब होगी!


Read More: Google Adsense CPC Kaise Badhaye


7. Blog को directory में Submit करे

अगर आप अपनी वेबसाइट को Directory में Submit करते है तो आपकी साइट को Quality Backlinks मिलते हैं। Directory Submission से आपकी Blog Post Search Engine में Top Position में देखती है। आपकी Site का Traffic और DA Increase होता है!


8. Trending Topics पर काम करे

यही आपकी Site New है और आपके Site पर Traffic नहीं आ रहा है तो आप Trending Topics पर Article लिखे!

Trending Topics मतलब जो Current में न्यूज़ चल रही है जिससे आपके Blog Par Traffic badh jayega.

9. Update Old Posts
Blog पर New Post Publish करने के साथ-साथ पुराने Post में Changes करने के Post Update करे जिस्से Post की Ranking बढ़ेगी, Post Outdated नहीं होगी और Traffic भी आएगा।


10. BLOG में Push Notification का इस्तमाल करे

दोस्तों Blog Par Traffic badane के लिए Push Notification बहुत ही अच्छी तरह काम करता है! यदी एपी Push Notification का इस्तमाल करते हैं आपके Visitors को एक Popup मिलता है जो कि Subscribe Button होता है जिसे Visitors Subscribe कर लेते हैं और फिर आप  New Post Publish करते हैं तो उन्हें Notification जाता है जिसको देख कर Visitor दुबारा आपकी Site पर आता है तो आपकी Blog Par Traffic Badh जाता है!


11. Blog Par Schema Markup का इस्तेमाल करें

किसी भी Site या Page के  Micro Data को Schema Markup कहते है! जो Search Engine Crawler को Webpage की सटीक जानकारी देता है!

अगर आप Schema Markup का इस्तमे करते है तो Google Search Crawler आपकी Post का कुछ हिस्सा As A Snippets के रूप में Top पर दिखता है जिसे Blog Par Traffic आने के Chance बढ़ जाते है!


12. Blog को Fast Loading बनायें

दोस्तो आज के समय में सब लोग बहुत ही व्यस्त रहते हैं और वे जब भी Google पर कुछ सर्च करते हैं तो वे जल्दी से अपना Content पढ़के चले जाते हैं और अगर ऐसे में आपकी Site खुलने में Load लेगी तो कोई भी आपकी साइट पर नहीं रुकना चाहेंगे और चला जायेगा!

जिससे आपकी Site का Bounce Rate भी खराब होगा! इसलिए आपको अपने Blog की Loading Speed पर भी ध्यान देना चाहिए!

Blog की Speed बढ़ाने के लिए आपको अपनी Site पर Lightweight Theme का इस्तेमाल करना चाहिए और Home Page पर कम Category Labels Display करना चाहिए जिससे HTML Coding कम हो जाती है और Site की Speed Maintain रहती है।और आपके Blog Par Traffic Badhta है!


13. Forum Site पर Article Submit करें

Forum Website वो Sites होती है जहां लोग अपना क्वेश्चन पूछते है, उतर देते है जैसे की Quora site.

आप Forum Website पर अपनी Profile बनाकर अपने Blog Niche से सम्बंधित सवालों का जवाब दे सकते हैं और साथ में अपने Articles का Links Add कर के अच्छा खासा Traffic ले सकते है!


14. Web Stories बनायें

Google Web Stories क्या है? Google Web Stories का मतलब Visual Format में किसी Information को Present करना होता है!

Google Web Stories एक बहुत ही बढ़िया जरिया है जिसका इस्तमाल कर के आप अपनी साइट पर आदिक मात्रा में Organic Traffic ले सकते है!


15.  Blog को Social Media Platform पर Share करें

दोस्तो आपको तो पता ही होगा आज कल Social Media का जमाना है जहां पर अगर आप Post Share करे तो आपकी Post Viral हो सकती है और आप लाखो में Traffic सकते हैं।

New Blog पर Initial traffic लेन के लिए आपको अपनी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए! जैकी Instagram, Facebook, Pinterest, Linkedin पर Share कर सकते है! इससे आपके Blog Par Traffic aane lgega!


16. YouTube चैनल बनायें

YouTube पर Videos देखना हम सभी को पसंद है और आजकल लोग Blog पढने के बजाय Videos देखना ज्यादा पसंद करते हैं. आप अपने Blog के लिए YouTube चैनल बना सकते हैं और Blog Url को Video के Description में Promote कर सकते हैं!

Youtube पर आप Webmention कर के अच्छा खासा अपने Blog पर Organic Traffic ले सकते है!


17. Blog को Bing पर Submit करे

दोस्तों जैसे Google Search Engine है वैसे ही Microsoft का Bing एक Search Engine है जिसका नाम Bing Webmaster Tool है!

Site को Rank कराने के लिए हम्म अपने Blog को Bing Webmaster Tool में Submit करते है और इसके साथ ही sitemap भी डालते है। ऐसा करने से हमारे Site पर Google के साथ Bing से भी Traffic आना शुरू हो जाता है।

18. New Blog पर  Traffic Kaise Badhaye

दोस्तों इस Post में हमने आपको कुछ बहेतरीन Points बताये है अगर आप Follow करंगे तो आपके Blog पर Traffic जरूर आएगा| और ट्रैफिक आएगा तो आप अच्छा Earning कर पाएंगे| इस Post को पढ़के आप जान पाओगे की Blog Par Traffic Kaise Badhaye, How to Increase Blog Traffic.


निष्‍कर्ष

दोस्तों हम आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको कुछ पूछना है तो  Comment Section में अपना सवाल पूछ सकते है और अगर आपकी साइट पर ट्रैफिक बढ़ जाये तो आप अपना Experience यहां जरूर Share करे जिससे बाकिओ को भी Motivation मिलेगा| और यह Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे| 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post