Ticker

6/recent/ticker-posts

Paytm Business Loan Kaise Le 2024

Paytm Business Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की पेटीएम बिज़नेस लोन कैसे ले? दोस्तों Paytm Business Loan लेकर आप अपने Business को बहुत जल्दी Grow सकते कर सकते है!

दोस्तों आपने पेटीएम कंपनी का नाम तो सुना ही होगा और Paytm App भी use करते होंगे पैसे का लेन देन करने के लिए| आज कल Online World में हम Paytm App का इस्तमाल काफी करते हैं| और यह बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है।

दोस्तों अब आप Paytm से भी बिज़नेस लोन ले सकते है! वो भी बहुत ही आसानी से घर बैठे! जिसके बारे में आज हम इस Post में Detail में बताने वाले है! अगर आपको पेटम बिज़नेस लोन लेना है तो इस पोस्ट को पूरा दिहन से जरूर पढ़े!

पेटीएम बिज़नेस लोन (Paytm business Loan) क्या है?

पेटीएम बिजनेस लोन एक Digital App है। जहां पर आप डिजिटली पैसे का लेन देन कर सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे ले सकते हैं। बहुत ही आसान तरीके से कुछ ही मिनटों में। इसके साथ-साथ इसमें आप Mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Shopping, Money Transfer, Loan Re-payment, Gas Bill आदि सुविधाएं देता है।

Paytm से पेटीएम बिज़नेस लोन लेने पर कितने का  ब्याज लगेगा?

दोस्तों, पेटीएम से पेटीएम बिज़नेस लोन की Amount पर आपको को 15% से 46% वार्षिक दर
का ब्याज देना पढता है| और ये Fixed नहीं होता है!  आपकी Profile/Business के अनुसार ये ब्याज दर कम जयदा भी हो सकती है! अगर आपकी Income, Cibil Score, Credit History अछि है तो आपको कम दर पर भी Loan मिल सकता है!

पेटीएम बिज़नेस लोन कितने समय के लिए देता है?

दोस्तों आपको पेटीएम से पेटीएम बिज़नेस लोन की payment भरने के लिए| काम से काम 3 से 36 महीनों तक का समय दिया जाता है|

पेटीएम बिज़नेस लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

  • आपका वर्तमान बिज़नेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए! अगर आपके business शुरू हुए को 2 साल से कम समय हुआ है तो आप ये लोन नहीं ले सकते है!
  • और आपके बिज़नेस की हर साल 200000 सेल होनी जरुरी है!
  • आपकी आयु 21 और आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है!

पेटीएम बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • Address Proof – Pan Card या Aadhar Card में से कुछ भी
  • Identity Proof
  • अपने Business से जुड़े कुछ Proof देने होंगे
  • Bank के आखरी 3 महीने की Statement देनी होगी

पेटीएम से पेटीएम बिज़नेस लोन कितने रुपये का मिलेगा?

दोस्तों, आप पेटीएम से पेटीएम बिज़नेस लोन Minimum 10 हजार से लेकर 2 लाख तक ले सकते है| यानि की आप पेटीएम से बिज़नेस लोन कम से कम 10000 का ले सकते है और जायदा से जायदा 2 लाख का !

पेटीएम बिज़नेस लोन कैसे ले/Paytm Business Loan Kaise Le?

▪पेटीएम बिज़नेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store से Paytm App को Download कर लेना है!
▪अब आपको Paytm App में खाता बनाना है! जिसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile Number डाल कर Verify करना है!
▪Mobile Number Verify होने के बाद आपको Business Tab पर जाना है!
▪इसके बाद आपको अपने Business की Detail Enter करनी होगी और अपने Business को Register कर लेना है!
▪ Business Register होने के बाद आपको Paytm Business Loan का Option पर Click करना है!
▪अब इसने आपको अपनी Full Detail Fill करनी है जैसे की नाम, एड्रेस आदि!
▪इसके बाद आपको अपने Document Upload  कर देने है!
▪सब details भरने के बाद आपको Loan मिल जायेगा जितना Loan लेने के लिए अब Eligible है!
▪इसके बाद आपको जितनी धन राशि का Patym Business Loan लेना है उतनी Loan Amount Fill कर दे!
▪फिर आपकी Application Review में चली जाएगी!
▪ उसके बाद आपको Verification कॉल आएगा!
▪अगर आप Loan लेने के लिए Eligible है तो आपका लोन Approved हो जायेगा!
▪Loan Approved होने के बाद आपको पैसे आपके खाते में भेज दिए जायेंगे!
इस तरह से आप पेटीएम से पेटीएम बिज़नेस लोन ले पाएंगे!

कौन-कौन पेटीएम बिज़नेस लोन ले सकता है?

पेटीएम बिजनेस लोन कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है। अगर वह कोई Business या Job करता है और उसकी Monthly Income 25000 से ज्यादा है तो वह Paytm Business Loan आसानी से ले सकता है।

पेटीएम बिज़नेस लोन Customer Number?

Customer Care Number of Paytm Business Loan: 0120- 4440-440

पेटीएम बिज़नेस लोन लेने के फायदे?
  1. पेटीएम बिजनेस लोन लेना बहुत ही आसान है।
  2. पेटीएम से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कोई भी Credit History नहीं दिखानी पड़ती है।
  3. पेटीएम से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कहीं पर भी धक्के नहीं खाने पड़ते हैं। आप घर बैठे Online पेटीएम से लोन ले सकते हैं।
  4. अगर आपकी Profile लोन लेने के लिए Approved हो जाती है तो आपकी Loan Amount Direct आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।
  5. पेटीएम एक बहुत ही Popular Website है। अगर आप India के किसी भी कोने में बैठे हैं| तो आप ऑनलाइन  बिजनेस लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
  6. पेटीएम आप को कम से कम ब्याज दर पर लोन दे देता है।
  7. पेटीएम से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती।
  8. पेटीएम से ज्यादा अमाउंट पर भी बिजनेस लोन मिल जाता है।
  9. पेटीएम से लोन लेने पर आपको लोन लेने की प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी पड़ती है।

दोस्तों अगर आपको Paytm Business Loan  से Related कोई भी Problem आ रही है| या आप कुछ भी पूछना चाहते हैं| तो नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया यह अपने Friends और Relatives के साथ जरूर शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments

Copyright © Famous Hindi Quotes | Designed by Monika