Google Adsense Account Approval trick In Hindi 2023: दोस्तों अगर आप परेशान हैं। आपको Google Adsense Approval नहीं मिल रहा है तो हम यह बिल्कुल अच्छी तरह समझ सकते हैं।
एक ब्लॉगर की सबसे पहली ख्वाहिश होती है कि उसे पहली बार मैं Google Adsense Account Approved हो जाये|
अगर आप थक चुके हैं बार-बार Google Adsense में अपनी वेबसाइट को Apply करके पर आपकी साइट बार-बार Reject हो रही है!
तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Google Adsense Approval कैसे ले| और Best Trick बताएंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Adsense Account Approval बिल्कुल आसानी से ले पाएंगे
दोस्तों Online Earing करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका अगर कोई है तो वह Google Adsense Earning करना होता है जिसके लिए हमें पहले Google Adsense Account बनाना पड़ता है। उसके बाद उसमें वेबसाइट लिंक करते हैं। अगर आपकी साइट Adsense Approval के लिए Ready हो जाती है तो गूगल आपकी साइट को Approved कर देता है। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट में Auto Ads या Custom Ads को On करके Earning करना शुरू कर देते हैं
अगर आपको Google Adsense Approval नहीं मिल रहा है तो नीचे दी गई हुई Tricks को Follow करें। यह Best Tricks को फॉलो करने के बाद आपको Google Adsense Approval 100% मिलेगा।
Google Adsense Account लोग क्यों लेना चाहते हैं?
दोस्तों हम अपनी वेबसाइट को अलग-अलग कंपनियों के Ad Network से Monetize कर सकते हैं पर जितने भी Blogger है उनकी First Choice Google Adsense Account Approval लेना ही रहता है क्योंकि Google Adsense में अच्छा खास CPC मिलता है जिस से इतनी Earning होती है उतने किसी भी Ad Network से Earning नहीं हो पाती है।
इसलिए हर Blogger चाहता है कि उसे Google Adsense Approval मिले पर उनमें से बहुत सारे लोगों को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता।
अगर आपने Blogging शुरू कर दिया और आप Blogging में Successful Career बनाना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा!
Google Adsense me Account Approval लेना इतना मुश्किल नहीं है। जितना आपको लग रहा है। आपको हम बताएंगे कि कैसे आपको Google Adsense Account Approved होना।
Google Adsense Approval ना मिलने के कारण
दोस्तों Google इतनी बड़ी कंपनी है। वह किसी भी Publisher के साथ भेदभाव नहीं करता है। अगर आपकी वेबसाइट Ready नहीं है तो वह आपकी वेबसाइट पर Google Adsense Approval नहीं देता है और इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि आप की वेबसाइट में Quality content ना होना, Policy Issue या फिर आपने कोई Download link अपने वेबसाइट में Add कर रखे हो।
बहुत सारे अलग-अलग कारण होते हैं जिसके बारे में हम बात करेंगे कि आपको क्या करना है जिससे आपको पहली बार मैं Google Adsense Account Approval मिल जाए।
Google AdSense Account Approved Tips and Tricks 2023
यदि आप नीचे दी गई गूगल ऐडसेंस अप्रूवल tips and trick को Follow करते हैं तो आपको सिर्फ 1 दिन में Adsense Approval मिल जाएगा।
1- हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करो (High-Quality Content)
दोस्तों Adsense Approval लेने के लिए सबसे Main Important Point High-quality Content होता है जो आपको लिखना पड़ेगा। Quality Content का मतलब यह है कि आपको कहीं से कोई भी Article Copy-paste नहीं करना है। आपको खुद ओरिजिनल यूनीक अपने मन से अपने विचारों से अपना Content Create करके Publish करना है और उसके बाद आपको Plagiarism चेक करना है।
यदि Plagiarism 30% है तो आप उस आर्टिकल को पब्लिश कर सकते हैं। यदि आपका आर्टिकल 80-100% Plagiarism है तो आप उस आर्टिकल को पब्लिश नहीं कर सकते हैं।
Plagiarism Article का मतलब होता है कि आपका Content Copy है। अगर आपका Plagiarism 0% है तो बहुत ही अच्छा है। उसका मतलब यह है कि आपने आर्टिकल कहीं से भी कॉपी पेस्ट नहीं किया है। आपका आर्टिकल 100% Plagiarism Free है।
2- Blog पर 5 Pages जरूर बनाएं
दोस्तों, Google Adsense Account Approval लेने के लिए Pages बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके बिना आप को Adsense Approval नहीं मिलता है।
5 Pages तो आप को बनाने ही पड़ेंगे जैसे कि About Us, Contact Us, Privacy Policy, Term and Conditions, and Disclaimer यह Pages आप को बनाने पड़ेंगे!
- About Us: मैंने देखा है जितने भी New Blogger है। About us Page में दो से तीन लाइन लिख कर छोड़ देते हैं जो कि पर्याप्त नहीं है।
- अगर आपको Google Adsense Approval लेना है तो आपको About us Page में सब कुछ लिखना पड़ेगा कि आपका नाम क्या है। कहां से आप बिलॉन्ग करते हैं। आपका एड्रेस क्या है? आपने ब्लॉगिंग कहां से शुरू करी,कब कि, आप इस वेबसाइट पर क्या बताएंगे! यह सब आपको लिखना पड़ेगा!
- Contact Us: Contact us Page के अंदर आपको अपना Active Gmail Address अपना नेम एड्रेस सब कुछ बताना होगा।
- Privacy & Term: आपको प्राइवेसी और टर्म Page पर जितनी भी Important Information लिखना होता है।
- मैंने देखा है जितने भी लोग Privacy Policy का Issue लेकर बैठे हैं। उनका Privacy Page बिल्कुल गलत होता है।
- वह दो Paragraph लिख कर छोड़ देते हैं। जबकि देखा गया है कि अगर आप Privacy Page को अच्छे से लिखते हैं। तो आपको कभी भी पॉलिसी का इशू नहीं आता है।
- पॉलिसी का पेज आपको कैसे बनाना चाहिए। मैं तो यही कहूंगा। आप मेरी ही वेबसाइट Famoushindiquotes.com का चाहे तो Privacy Policy का Page कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।
- लोग ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए अपनी वेबसाइट अप्लाई कर देते हैं। Pages बनाते ही नहीं है। अगर आपने Pages बनाएं नहीं है तो गूगल आपको Adsense Approval क्यों देगा तो इसलिए आप 5 Pages जरूर बनाएं।
3- यूजर फ्रेंडली थीम का उपयोग करें (Adsense Friendly theme)
Adsense में Apply करने से पहले अपनी वेबसाइट की Theme को जरूर Check कर ले। की वह यूजर फ्रेंडली, Adsense Friendly थीम है भी या नहीं।
अगर आपकी Blogger Platform पर वेबसाइट है तो आप बहुत सारे Online Free Theme होती हैं, जिनमें से कोई भी डाउनलोड करके Use कर लेते हैं।
तो उनमें से कुछ Theme के अंदर Adsense Code Automatic Change हो जाता है। जिस वजह से वह Code Google detect नहीं कर पाता। जिस वजह से भी आपको Adsense Approval लेने में Problem आती है!
और कुछ Theme होती हैं जिनका उपयोग करने पर Google Webmaster Tool में बहुत से Error देखने को मिलते हैं।
यदि आप ब्लॉगर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो Sora Templates का प्रयोग करें। उससे आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी ही मिल जाएगा।
4- Download Links ना लगाएं
दोस्तों Google की Policy में Mention किया गया है कि किसी भी साइट में अगर Download Links लगे होते हैं तो उसके ऊपर Adsense Approval रिजेक्ट कर दिया जाता है।
यदि आप की वेबसाइट पर Download Links लगे हैं तो उसे हटा दें और कभी भी डाउनलोड लिंक के साथ अपनी वेबसाइट को Google Adsense के लिए Apply ना करें।
5- साइड का Domain Parked तो नहीं है, यह जरूर चेक करें।
आप में से कई लोगों को Parked Domain क्या है? यही नहीं पता होगा। Parked Domain का मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट का Domain अगर आप बिना www के साथ सर्च करते हैं तो आपकी वेबसाइट खोलने की जगह आपने जिस वेबसाइट से Domain Purchase किया है, वह वेबसाइट Open हो जाती है।
अगर यह आपके साथ हो रहा है तो इसका मतलब आप की वेबसाइट का Domain Parked है!
यह ज्यादातर जब आप Godaddy.com से डोमेन खरीदते हैं, तभी होता है तो आप अपनी वेबसाइट का डोमेन पाक है या नहीं आई। यह जरूर चेक किया करें।
6- Copyright Free Images/Photos का इस्तेमाल करें
दोस्तों यदि आप Google से Direct कोई भी Image Download करके इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि Google की Policy में लिखा है आप किसी की वेबसाइट से Image को लेकर Use नहीं कर सकते हैं
आपको अपनी वेबसाइट पर Copyright Free Images का ही इस्तेमाल करना है या फिर आप किसी भी App से Create करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको Images नहीं बनाने आती हैं तो आप Copyright Free Images ki Sites होती हैं। वहां से Free Images Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
उन वेबसाइट्स में से Top 3 Website pixabay, pixels, Unsplash इन साइट से आप फ्री इमेजेस डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करें।
7- साइट पर SSL Certificate का इस्तेमाल करें।
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर SSL Certificate का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट Address Http से Https में Cover हो जाता है।
जिसका मतलब यह होता है कि आपकी साइड Secure है और आपकी साइड जल्दी से कोई Hack नहीं कर सकता है आप हमेशा अपनी वेबसाइट पर Ssl सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करें।
8- Illegal Content ना डालें
दोस्तों अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह का Illegal Content का Use मत करें जैसे कि Intellectual Property abuse, sexual content, dangerous or derogatory content, Adult theme, Animals cruelty, gambling.
9- 30 से 25 Post Publish करें
दोस्तों Google Adsense में Apply करने से पहले अपनी साइट पर 30 से 35 Post-Publish करें और उस Post कि Minimum Word Limit 1000 से 1500 Word में लिखे आपको Adsense Approval मिलने में आसानी रहेगी।
10- अपनी Website पर Spam Traffic से बचें
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर सोशल ट्राफिक ले रहे हैं और गूगल से ट्राफिक नहीं आ रहा है।तो आपको अपनी वेबसाइट का लिंक किसी भी Social Media Platforms पर शेयर नहीं करना है। आपको अपनी वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ Organic Traffic लेना है।
11- Site Speed
तो आपको अपनी वेबसाइट की Speed Maintain भी करके रखनी चाहिए जो कि कम से कम 60% होनी चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट Open होने में काफी वक्त लेती है तो ऐसी Sites पर Google Adsense Approval नहीं मिल पाता।12- Site Customisation अच्छे से करें
दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट पर Adsense Approval लेना है तो आपको अपनी वेबसाइट का कस्टमाइजेशन बहुत ही अच्छे से करना चाहिए।
जैसे कि आपको अपनी वेबसाइट में Proper Category, Labels और Menu Bar Ready करना चाहिए। उसमें किसी भी प्रकार का कोई भी Category, Labels, Menu खाली नहीं होना चाहिए। Blank नहीं होना चाहिए। कहीं पर भी कोई भी 404 Error नहीं आना चाहिए। यह सब चीजों पर आप ध्यान दें।
13- Social Media Links लगाएं
दोस्तों अपनी वेबसाइट को जितना हो सके Attractive बनाएं और अपनी वेबसाइट में Social Icon Links जरूर लगाएं। इससे आपकी वेबसाइट देखने में भी अच्छी लगेगी और Adsense पर भी Trust-Built हो जाता है।
14- सभी Post को Index करें
Site Adsense में Apply करने से पहले आप अपनी वेबसाइट की सभी Post को Google Search Console में Index जरूर करें और Index करने के बाद आपकी Post Index हुई है या नहीं हुई यह जरूर चेक करें।
अगर आपकी वेबसाइट 30 से 35 Post Index हो गई है तो ही वेबसाइट को Google Adsense के लिए Apply करें।
15- Copyright Free logo का इस्तेमाल करें
दोस्तों कई बार हम अपनी वेबसाइट पर सब चीजें अच्छे से कर लेते हैं। उसके बाद भी हमारी वेबसाइट बार बार Reject होती है।
उसका एक यह भी कारण हो सकता है कि आपने लोगों की वेबसाइट Logo उनकी Brand Logo इस्तेमाल करा है। अगर आप Copyright Logo का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट Reject ही होगी।
इसलिए आप अपनी वेबसाइट पर हमेशा खुद अपना Brand का Logo बनाकर इस्तेमाल करें या फिर किसी Free Website या App से Download करके Use करें जो कि Copyright Free Logo होना चाहिए। Copyright Free Logo बनाने के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट है Canva.com
FAQ: -
Q1- AdSense application के लिए Domain कितने दिन पुराना होना चाहिए?
दोस्तों आपका Domain कितना नया और पुराना हो। आप अपनी वेबसाइट में अप्रूवल ले सकते हैं। यदि आपकी वेबसाइट का डोमेन Google Search Console में Index है और आपकी सभी Post Index है तो आपको Adsense Approval मिल जाएगा।
Q2- क्या 2023 में Blogspot Domain पर Adsense Approval मिल जाएगा?
Blogger गूगल का ही एक Platform है और आपको Blogspot Domain पर भी Adsense Approval मिल जाएगा।
Q3- Google Adsense Approval लेने के लिए वेबसाइट पर कितना ट्रैफिक होना चाहिए?
अगर आप की वेबसाइट पर Original Unique Content है। आपने अपनी वेबसाइट को अच्छे से Customise कर लिया है तो आपको Zero Traffic पर भी Adsense Approval मिल जाएगा।
Q4- Google AdSense का Approvel कितने दिनों मे मिलता हैं ?
दोस्तों Google में लाखों वेबसाइट Approval के लिए Apply होती हैं। किसी का भी कोई भी दिन Fixed नहीं होता। किसी को 24 घंटे में तो किसी को दो हफ्तों में Adsense Approval मिलता है।
अगर आपका New Adsense Account है तो आपको एक हफ्ता लग सकता है। अगर आपके Adsense Acount में Already कोई वेबसाइट Approved हो चुकी है तो आपको 24hrs के अंदर Adsense Approval मिल जाता है।
- Blogger Sitemap Google Search Console Me Kaise Submit Kare
- Blogger Footer Credit Kaise Change Kare
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.